सी.इी.पी.सी अध्यक्ष श्री सिद्ध नाथ सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल आयोजित हुआ
आज दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को कालीन निर्यात संबर्धन परिषद के अध्यक्ष श्री सिद्ध नाथ सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमे वरिष्ठ सदस्य अब्दुल रब, बोध राज मलहोत्रा एवं श्री संजय कुमार, अधिशासी निदेशक-सह-सचिव ने श्री कल्याण रामा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कानकोर के साथ मुलाकात की ।
इस बैठक मे माधो सिंह आई सी डिपो के कुशल परिचालन के लिए चर्चा की गई । श्री सिद्ध नाथ सिंह ने श्री रामा से आई सी डी को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया । यह निश्चय किया गया कि जनवरी मे एक जागरूकता शिविर का आयोजन कर कालीन उद्योग जगत से इसके समुचित उपयोग करने पर विचार विमर्श किया जाएगा । बैठक में श्री रामा सहित वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे तथा कुशल परिचालन की कोशिश की जाएगी ।
Dec-26-19